Friday, July 10, 2009

गुजरात: जहरीली शराब से अब तक 125 मरे

अहमदाबाद गुजरात में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है और चार अस्पतालों में अभी भी कई लोग जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं।
दरअसल, जहरीली शराब पीने की वजह से मौतों का सिलसिला सोमवार से आरंभ हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार मध्य रात्रि तक 105 लोग अपनी जान गवां चुके थे।अधिकारियों ने बताया कि सिविल अस्पताल, एल।जी. अस्पताल, शारदाबेन अस्पताल और वी.एस. अस्पताल में भर्ती 149 मरीजों की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है।
गुजरात: जहरीली शराब से अब तक 24 की मौत;-सिविल अस्पताल में एक इंटर्न चिकित्सक ने बताया, “गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) मरीजों से भरा हुआ है और 60 से अधिक मरीज विभिन्न वार्डों में हैं”।उधर, गुजरात सरकार ने शराब के 1,200 अवैध ठिकानों को बंद करा दिया है और 800 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोगों में ज्यादातर शहरों, कस्बों और गांवों में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हैं।