Friday, February 27, 2009

झारखंड: बस दुर्घटना में 20 की मौत

झारखंड के लातेहार जिले में एक यात्री बस के पुल से नीचे गिर जाने से बीस लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पचास लोग जख्मी हुए हैं। यह दुर्घटना गुरुवार गारू-बेतला मार्ग पर हुई। 50 से अधिक घायलों को इलाज के लिए डाल्टेनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है।जानकारी के अनुसार दुर्गा यात्री बस महुआडांड़ से डालटनगंज के लिए चली थी। बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। लगभग साढ़े बारह बजे दिन में बरवाडीह थानांतर्गत भैंसाखांड़ पुल के नीचे बस अनियंत्रित होकर गिर गई। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चालक समेत 17 लोगों की मौत हो गई। तीन यात्रियों की मौत डालटनगंज इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गई।अबतक 13 शवों की ही पहचान हुई है। चार शव अभी तक बस में ही फंसे हैं। वहीं दूसरी ओर हजारीबाग जिले में बड़कागांव के पास दो चेकडैम का काम कर रहे दो मजदूरों की मौत चाल धंसने से हो गई।

मां के पोर्नोग्राफी को लेकर छिड़ा युद्ध

कैलिफोर्निया में पिछले माह आठ बच्चों को जन्म देने वाली नाद्या सुलेमान को वयस्क श्रेणी की फिल्में बनाने वाली कंपनियों ने भारी भरकम रकम की पेशकश की है। एक कंपनी ने तो पोर्न फिल्म में काम करने के लिए उसे दस लाख डालर तक की राशि देने का प्रस्ताव किया है। मीडिया और मेडिकल क्षेत्र में तीखी बहस का विषय बनी सुलेमान ने पिछले माह आठ बच्चों को जन्म दिया था। लेकिन अब वह दो पोर्न फिल्म कंपनियों के बीच विवाद का विषय बन गयी है। लास ऐंजेलिस स्थित दुनिया की सबसे बड़ी एडल्ट फिल्म निर्माता कंपनी विविड एंटरटेनमेंट ने कल घोषणा की कि उसने सुलेमान को दस लाख डालर और एक साल का स्वास्थ्य बीमा देने की पेशकश की है बशर्ते 33 वर्षीय सुलेमान पोर्न फिल्म में काम करे। कंपनी के सह अध्यक्ष स्टीवन हर्शे ने कहा नाद्या में लोगों की रूचि बहुत अधिक बढ़ गयी है और हम इस रूचि को भुनाने में उसकी मदद कर सकते हैं। इससे उसके खाते में अच्छी खासी रकम जमा हो जाएगी लेकिन प्रतिद्वंद्वी कंपनी पिंक विजुअल ने सुलेमान से विविड मूवी में काम नहीं करने की अपील की है और उसे इस पेशकश को ठुकराने के बदले में उसके आठ बच्चों के लिए साल भर के डायपर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा है।