हैदराबाद। वर्ष 2007 में हुए मक्का मस्जिद बमकांड मामले के 17 आरोपियों को यहां की एक अदालत ने सुबूतों के अभाव में बरी कर दिया है।अपर मेट्रोपालिटन सत्र न्यायाधीश [सप्तम] ने बुधवार को यह फैसला दिया। उन्होंने माना कि अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त सुबूत नहीं हैं।इसके पूर्व अदालत ने इसी मामले में महाराष्ट्र के जालना के निवासी शोएब जागीरदार समेत चार अन्य लोगों को भी दोषमुक्त करार दिया था। पुलिस ने मक्का मस्जिद बमकांड मामले में 21 लोगों के खिलाफ राजद्रोह तथा विस्फोटक तत्वों को लाने तथा ले जाने का आरोप पत्र दाखिल किया था।गौरतलब है कि मई 2007 में यहां की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में हुए भीषण बम विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे तथा अनेक अन्य घायल हो गए थे।
Thursday, January 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment