Monday, June 8, 2009

चौकी पर शराब पी रहे चार कांस्टेबल निलंबित

चौकी पर शराब पीते चार कांस्टेबलों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। उन्हें सीओ द्वितीय ने शराब पीते चौकी 12-22 से पकड़ा था। जिसमें से तीन पुलिस क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा व पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय के यहां तैनात थे। जबकि एक चौकी 12-22 पर तैनात है, इसी के बुलावे पर बाकि तीनों कांस्टेबल चौकी आए थे। सीओ ने सभी का मेडिकल कराके एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी थी। जिसके आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई की।सीओ द्वितीय शैलेंद्र लाल रविवार की रात गश्त पर थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे वे 12-22 चौकी पर पहुंचे। यहां शराब की महफिल सजी मिली। जिसमें सीओ ग्रेटर नोएडा द्वितीय के हेड पेशी विजय कुमार, सीओ तृतीय के हेड पेशी अजय कुमार, सीओ ग्रेटर नोएडा द्वितीय के मुंशी विनोद कुमार व चौकी 12-22 पर तैनात कांस्टेबल दुर्वेश कुमार शामिल थे। बाकि तीनों दुर्वेश के बुलाने पर चौकी आए थे। सीओ को देखते ही सभी कांस्टेबल भागने लगे। उन्होंने चारों को पकड़ कर जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। जिसके बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई। इसके बाद एसएसपी ने चारों कांस्टेबलों को ड्यूटी पर लापरवाही दिखाने व चौकी पर शराब पीने के आरोप में निलंबित कर दिया। एसएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि आगे से थानों व चौकी की गरिमा को भंग करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त भी किया जा सकता है।

No comments: