Wednesday, December 3, 2008
मिलावटी दूध से बीमार पड़े थे 3 लाख बच्चे
चीन ने कहा है कि मेलामाइन मिश्रित दूषित दूध के कारण अब तक कुल दो लाख 94 हजार बच्चे बीमार पड़ चुके हैं। इनमें से 154 बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।वेबसाइट पर सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह संकेत दिए हैं कि मरने वाले बच्चों की संख्या चार से बढ़ सकती है। पहले चार बच्चों की मौत की पुष्टि की गई थी। दस सितंबर से अब तक छह बच्चों की मौत के पीछे मेलामाइन मिश्रित दूध का सेवन जिम्मेदार हो सकता है। इसमें कहा गया है कि बीमार बच्चों में से 51,900 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से 861 बच्चे अभी भी अस्पताल में हैं जिनमें से 154 की हालत गंभीर बताई जा रही है।मेलामाइन एक प्रकार का रसायन है जिसका इस्तेमाल प्लास्टिक बनाने में किया जाता है। सितंबर में इस बात का पता चला कि चीन में नियमित तौर पर दूध और डेयरी उत्पादों को बनाने के लिए इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा था। गौरतलब है कि इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन की व्यापारिक साख को धब्बा लगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment