नई दिल्ली। वह गुड़गांव से मुंबई गई थी रैंप स्टार बनने का सपना लेकर, मगर वक्त ने उसे सड़क पर भीख मांगने के लिए मजबूर कर दिया। जी, हां दिल्ली की मशहूर माडल गीतांजलि नागपाल जैसी ही कहानी है एक और माडल रेणू उर्फ अनुराधा की।फैशन के ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से निकल कर मुंबई के कार्टर रोड के फुटपाथ पर भीख मांग रही रेणू उर्फ अनुराधा की कहानी फैशन इंडस्ट्री की बदसूरत पहलुओं को उजागर करती है। गुड़गांव से करीब दो साल पहले माडल रेणू अपनी आंखों में एक सफल माडल बनने का सपना लेकर मायानगरी मुंबई आई थी। लगातार संघर्ष और अपनी उपेक्षा से त्रस्त उसे ड्रग्स की लत लग गई, लिहाजा वह आर्थिक रूप से कमजोर होती गई। स्थिति इतनी खराब हो गई की उसे कमरे का किराया देने और खाने तक के लाले पड़ने लगे।बकौल रेणू, इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों ने उसे काम देने का वादा किया मगर वे सिर्फ शोषण करते रहे। मुझे नहीं मालूम था कि यह इंडस्ट्री इतनी गंदी है, वरना मैं यहां कभी नहीं आती। अपनी तंगहाली से त्रस्त रेणू पिछले दो माह से अपना पेट भरने के लिए बासी और जूठन खाने को मजबूर है। हालांकि रेणू अब अपने घर भी नहीं जाना चाहती है। वह कहती है कि मेरे माता-पिता भी अब मुझसे मुंह फेर चुके हैं, शायद उनका मैंने बहुत दिल दुखाया है।उल्लेखनीय है कि आज से एक साल पहले दिल्ली की फुटपाथ पर मशहूर माडल गीलांजलि नागपाल विक्षिप्त अवस्था में पाई गई थी, बाद में एक एनजीओ की मदद से उसका इलाज कराकर सुधार गृह भेजा गया। हाल ही में नागपाल की जिंदगी पर फिल्मकार मधुर भंडारकर ने फिल्म फैशन बनाई है जिसमें फैशन की दुनिया की काली सच्चाई पेश की गई है। फिल्म में गीलांजलि नागपाल की भूमिका अभिनेत्री कंगना रनावत ने निभाई है।
Friday, December 19, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment