यह सूची दुनिया भर में आतंकी घटनाओं का ब्योरा रखने वाले 'नेशनल कंसोर्टियम फार स्टडी आफ टेररिज्म एंड रेस्पांसेस टू टेररिज्म' ने जारी की है। एसटीएआरटी के अनुसार 1970 से 2004 के बीच भारत में 4108 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें एक लाख दो हजार 539 लोग मारे गए। इस आंकड़े से पता चलता है कि भारत में हर साल आतंकी घटनाओं में औसतन 360 लोग मारे जाते हैं। एसटीएआरटी की सूची में पेरू, कोलंबिया, अल सल्वाडोर, ब्रिटेन और स्पेन को भारत से ऊपर रखा गया है।एसटीएआरटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कई तरह की आतंकी घटनाएं हुई हैं। यहां 38.7 फीसदी हमले प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हुए। आतंक की 25.5 फीसदी घटनाएं बम धमाके के जरिए लोगों के कत्लेआम से जुड़ी हैं। संस्था के अनुसार मुंबई पर हालिया आतंकी हमलों को समन्वित प्रतिष्ठान हमलों की श्रृंखला में रखा जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment