Wednesday, December 3, 2008

डॉक्टर के खिलाफ अपहरण के प्रयास का केस

नॉएडा सेक्टर 26 स्थित आई केयर अस्पताल के अध्यक्ष डॉ। सुशील चौधरी के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में कोर्ट के आदेश के बाद अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने करीब डेढ़ माह पहले अपने अकाउंटेंट के बेटे के अपहरण का प्रयास किया था। साथ ही उनके घरवालों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट भी की। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी।गौरतलब है कि अक्टूबर माह में डॉ. सुशील चौधरी ने अपने अकाउंटेंट पंकज अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में अस्पताल के ट्रस्ट के खाते से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद 18 अक्टूबर को डॉ. सुशील चौधरी अपने सुपरवाइजर उदय सिंह के साथ खुद पंकज अग्रवाल के सेक्टर-25, एल 242 स्थित घर पहुंचे। पंकज की मां उर्मिला अग्रवाल का आरोप है कि वहां उन्होंने उनके पोते सिद्धांत के अपहरण का प्रयास किया। उस वक्त पंकज और उनकी पत्नी रितु घर में नहीं थे। इससे पहले डॉ. सुशील और उदय सिंह ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की। उर्मिला अग्रवाल के अनुसार उन्होंने जब इस संबंध में कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की तो उसने बिना किसी कार्रवाई के उन्हें भगा दिया। लिहाजा, उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाकर डॉ. सुशील चौधरी के खिलाफ अपहरण के प्रयास, गाली-गलौज और बच्चे के अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कराया।उधर, इस संबंध में आई केयर अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. सुशील चौधरी का कहना है कि उन्हें पंकज अग्रवाल ने ही अपने घर पर समझौता करने और धोखाधड़ी वाले पैसे वापस करने के लिए बुलाया था। वह खुद नहीं गए थे। वहां पहुंचने पर उनकी मां उर्मिला अग्रवाल ने शोर मचाना शुरू कर दिया और मेरे ऊपर अपहरण करने का आरोप लगाने लगीं।

No comments: