Thursday, October 23, 2008

पटाख़ों से धमाका, मृतक संख्या 26 हुई

अस्पताल (फ़ाइल फ़ोटो)
भारत में दीपावली से पटाखों से होनेवाली दुर्घटनाओं में वृद्धि हो जाती ह
राजस्थान के भरतपुर ज़िले के डीग क़स्बे में पटाख़ा फ़ैक्टरी में बुधवार देर रात हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है और 16 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है:-मरनेवालों में आठ बच्चे और चार महिलाएँ शामिल हैं. विपक्ष ने मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवज़ा देने की माँग की है. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.पुलिस ने इस सिलसिले में विभिन्न धाराओं के तहत सात प्राथमिकी दर्ज की हैं और दस लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

नुक़सान:-भरतपुर के पुलिस अधीक्षक रोहित महाजन ने बताया कि इस धमाके के कारण चार मकान ढह गए और देर रात तक राहत और बचाव का कार्य चल रहा था.अधिकारियों का कहना है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि घरों की छतें धस गई और इससे नुक़सान ज़्यादा हुआ.जहाँ धमाका हुआ है उस घर में पटाख़े बनाने का काम चल रहा था. भारत में दीपावली से पहले पटाख़ों से होनेवाली दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो जाती है.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके के कारण डीग क़स्बे में दहशत फैल गई. राजधानी जयपुर में 13 मई, 2008 को सात बम धमाके हुए थे जिनमें 63 लोग मारे गए थे.

No comments: