Saturday, October 25, 2008
दक्षिणपंथी साध्वी हिरासत में
मुंबई के आतंकवाद निरोधक दस्ते [एटीएस] ने मालेगांव और गुजरात के मोदासा में हुए बम विस्फोटों के सिलसिले में एक दक्षिणपंथी साध्वी को सूरत से हिरासत में लिया है।सूरत के पुलिस आयुक्त आर एम एस बरार ने यहां बताया कि मुंबई का एटीएस दल सात दिन पहले सूरत आया और उसने महीदरपुरा इलाके से एक दक्षिणपंथी साध्वी को हिरासत में लिया।बरार ने हालांकि साध्वी का नाम उजागर नहीं किया। एटीएस मालेगांव बम विस्फोट मामले में हिंदू दक्षिणपंथी संगठन का हाथ होने की जांच कर रहा है। एटीएस के मुताबिक मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और हम फिलहाल यह नहीं कह सकते कि इसके पीछे एक खास संगठन का हाथ है। इस बीच साबरकांठा के पुलिस अधीक्षक आर बी ब्रह्माभट्ट ने कहा कि उन्हें विस्फोट में दक्षिणपंथी हिन्दू संगठन का हाथ होने के बारे में मुंबई एटीएस से कोई सूचना नहीं मिली है।रमजान के महीने में हुए मोदासा बम विस्फोट मामले की जांच ब्रह्माभट्ट ही कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि पावरलूम शहर मालेगांव में 29 सितंबर को हुए विस्फोटों के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।सूत्रों का मानना है कि तीनों को आज नासिक की अदालत में पेश किया जा सकता है। मालेगांव विस्फोटों में पांच लोग मारे गए थे और गुजरात के मोदासा में विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। बमों को वहां खड़ी की गई मोटरसाइकिलों में रखा गया था। इससे पहले पुलिस ने घटना के संबंध में चार लोगों को इंदौर और देवास से गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment