भारत की बचत दर चालू वित्त वर्ष में घटकर 34 फीसदी पर आने का अनुमान है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान बचत की दर में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इकनॉमिक थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकानमी (सीएमआईई) ने अपनी मासिक समीक्षा में कहा है कि वर्ष 2000-01 में देश की बचत दर 24 फीसदी से कम थी, जो वर्ष 2006-07 में बढ़कर 34.08 फीसदी पर पहुँच गई। बचत दर के वर्ष 2007-08 में बढ़कर 36 फीसदी पर पहुँचने का अनुमान व्यक्त किया गया था। सीएमआईई ने कहा निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की बचत में भारी गिरावट आने के अनुमान से हमें वर्ष 2008-09 में बचत की दर घटकर 34 फीसदी पर आने का अंदेशा है।
Friday, October 17, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment