सदी के महानायक बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर सुबह से ही उनके मुम्बई स्थित आवास के बाहर हर साल की तरह इस बार भी भारी भीड़ एकत्र हुई। यह भीड़ उनके प्रशंसकों की है, जो उन्हें जन्म दिन की बधाई देना चाहते थे, लेकिन जो प्रशंसक सुबह से उत्साहित थे, उनके चेहरे पर तब मायूसी छा गई, जब उन्हें यह खबर मिली की बिग-बी कर रात से बीमार हैं।सुबह उनके परिवार वालों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि आज वो अपने पशंसकों से मिलने नहीं आ सकेंगे। जन्म दिन के ठीक एक दिन पहले रात में अमिताभ बच्चन की तबियत खराब हो गई। हालांकि अमिताभ के परिजनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें क्या समस्या है।
सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अमिताभ को एंबुलेंस से नानावटी अस्पताल ले जाया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच और सीटी स्कैन करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी है कि घबराने की कोई बात नहीं है। फिलहाल अमिताभ ठीक हैं। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया है।बिग बी को अस्पताल ले जाने वालों में उनकी पत्नी जया बच्चन, पुत्र अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्य साथ हैं। उनके परिवार के साथ इस समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचि अमर सिंह भी अस्पताल पहुंच गये हैं।
No comments:
Post a Comment