त्यौहार निकलने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते सोने का पटाखा फुस्स हो गया। इसी की देखा-देखी चांदी भी फिसल गई। आभूषणों की मांग घटने से शुक्रवार को स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 620 रुपये लुढ़ककर 11 हजार 950 रुपये पर आ गई। चांदी भी 750 रुपये गिरकर 16 हजार 550 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।कमजोर ग्लोबल रुझान और दीवाली के खत्म होने से सोने-चांदी की मांग कम गई। निवेशक इस समय मुद्रास्फीति में कमी और सकारात्मक संकेतों को देखकर शेयर बाजारों में धन लगाने को उतावले हो रहे हैं। इसके लिए नकदी जुटाने के लिए वे बहुमूल्य धातुओं की बिक्री कर रहे हैं।लंदन में 1983 के बाद से सोने के भावों का रुख सर्वाधिक मासिक गिरावट की ओर है। यहां मजबूत होते डालर के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग घट गई। लंदन में सोने के भाव इस महीने 17 फीसदी लुढ़क चुके हैं। यह फरवरी 1983 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। यहां सोना 11.63 डालर घटकर 726.50 डालर प्रति औंस रह गया। चांदी के दाम भी 51 सेंट घटकर 9.28 डालर प्रति औंस हो गए।सोना आभूषण के भाव 620 रुपये का गोता लगाकर 11 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। गिन्नी 10 हजार 500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 140 रुपये मजबूत होकर 16 हजार 420 रुपये हो गई। चांदी सिक्का 200 रुपये चढ़कर 27000-27100 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।
Friday, October 31, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment