नई दिल्ली [ankur]। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करने में जुटी कांग्रेस अब अगले चुनाव की थीम, मुख्य मुद्दों और रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है। पार्टी का मानना है कि सरकार चलाने की पारी पूरी हो चुकी है, अब बारी चुनावी तैयारी की है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस महीने के अंत में पार्टी कार्यसमिति की विस्तारित बैठक बुलाने का फैसला किया है। वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पवित्र रमजान के दौरान 'दावत-ए-इफ्तार' का आयोजन किया है, जिसकी अपनी सियासी अहमियत है।सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री का यह इफ्तार उनकी प्रस्तावित अमेरिका यात्रा से ठीक पहले, 20 सितंबर को होगा। चुनाव से पहले मनमोहन सिंह का यह आखिरी इफ्तार होगा। इसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर प्रभाव रखने वाले कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं को ही नहीं, बल्कि धार्मिक-सामाजिक क्षेत्रों के सक्रिय व चर्चित अल्पसंख्यक नेताओं को भी निमंत्रित करने की योजना है।गौरतलब है कि इस दावत के जरिये अल्पसंख्यक समुदाय के बीच व्यापक पहुंच बनाने के इरादे से पिछले साल पहली बार प्रधानमंत्री ने बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। इसमें न केवल राजधानी के चुनिंदा मुस्लिम चेहरों, बल्कि दक्षिण में केरल व आंध्र प्रदेश से लेकर पूरब में पश्चिम बंगाल तक के अल्पसंख्यक चेहरों को दावत दी गई थी। ऐसे में लोकसभा व चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और प्रधानमंत्री इस रोजा इफ्तार के जरिये 'उचित' सियासी संदेश देने का मौका नहीं चूकेंगे।उधर, सोनिया गांधी ने पार्टी की चिंतन बैठक बुलाने का इरादा टालने के बाद चुनावी चर्चा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक बुलाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार यह बैठक इसलिए अहम होगी क्योंकि इसमें लोकसभा चुनाव के मुद्दों व रणनीति पर न केवल चर्चा होगी, बल्कि इनका स्वरूप भी तय हो जाएगा। वैसे तो पार्टी आलाकमान ने मुद्दों व रणनीति के साथ-साथ मुख्य चुनावी थीम का खाका लगभग तैयार कर लिया है। बैठक में इस खाके पर चर्चा होगी और सुझाव मांगे जाएंगे। सूत्रों के अनुसार इस बार भी पार्टी की मुख्य थीम 'आम आदमी' के इर्द-गिर्द ही केन्द्रित रहेगी, मगर महंगाई की मौजूदा आग को देखते हुए कांग्रेस का यह नारा मजाक न बन जाए, यह सुनिश्चित करने की पार्टी की पूरी योजना है। विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में अमूमन पार्टी मुख्यमंत्रियों, विधायक दल नेताओं व प्रदेश अध्यक्षों को भी बुलाया जाता है।
Saturday, August 23, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment