गोलीबारी
पुलिस का कहना है कि चरमपंथी एक ऑटो में सवार होकर जम्मू शहर में निकले और उन्होंने सबसे पहले मिश्रीवाला नाके पर फ़ायरिंग की.इसमें सेना के दो जवान बुरी तरह घायल हुए. इसमें से एक जवान की बाद में मौत हो गई.इसके बाद इन चरमपंथियों ने बंदतालाब के इलाक़े में फ़ायरिंग की जिसमें दो नागरिक की मौत हो गई. बताया गया है कि उनकी गोली से ऑटो का ड्राइवर भी मारा गया है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जम्मू शहर के बाहरी इलाक़े चिन्नौर में सेना ने चरमपंथियों को घेर लिया है और वहाँ दोनों के बीच गोलीबारी चल रही है.अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथी ख़ाकी वर्दी में हैं.
संघर्ष समिति की रैली रद्द
जम्मू में पिछले दो महीनों से जनजीवन ठप्प सा पड़ा हुआ है |
इस बीच अधिकारी इस बात से भी चिंता थी कि बुधवार को अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति ने एक बडी रैली का भी आयोजन किया था.लेकिन इस घटना के बाद संघर्ष समिति ने इस रैली को रद्द करने की घोषणा की है.समिति ने कहा है कि सुरक्षा बल इस मुठभेड़ में व्यस्त है और इसके बाद सुरक्षा एक बड़ी चिंता है और समिति सुरक्षा को लेकर एक और समस्या खड़ा नहीं करना चाहती इसलिए रैली रद्द की जा रही है.इस बीच सरकार के साथ चल रही बातचीत में संघर्ष समिति की शर्तों से रुकावट आ गई है.संघर्ष समिति ने जम्मू के आईजी और दो ज़िलों के एसएसपी को हटाने की शर्त रख दी है और सरकार ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.इस बीच पूंछ में कर्फ़्यू जारी है और किश्तवाड़ में सिर्फ़ रात का कर्फ़्यू चल रहा है.जम्मू में अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने के मामले में पिछले दो महीने से भी अधिक समय से संघर्ष चल रहा है. इस संघर्ष में कई लोगों की जानें गई हैं.अमरनाथ संघर्ष समिति का कहना है कि सरकार को मंदिर बोर्ड को ज़मीन दे देना चाहिए लेकिन घाटी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं और अलगाववादी संगठनों के नेतृत्व में वहाँ भी हिंसक आंदोलन हुए हैं.सरकार ने पहले तो अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन दे दी थी लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया.
No comments:
Post a Comment