Friday, November 21, 2008
30 लाख के आभूषण उड़ाए
देश की राजधानी दिल्ली अब आम लोगों के लिए महफूज नहीं रह गया है। शुक्रवार को मधुवन चौक स्थित राजस्थली अपार्टमेंट में रहने वाले आभूषण व्यवसायी सौरभ जैन के तीस लाख रुपये के आभूषण सहित तीस हजार रुपये नकद उच्चकों ने उड़ा लिए।जानकारी के अनुसार सौरभ शुक्रवार के दिन करीब दो बजे अपने घर से अपनी कार से प्रशांत विहार में बच्चों के लिए दवा व दूध खरीदने आए थे। उनके साथ उनकी एक वर्षीय बेटी व नौकर भी साथ था। दवा खरीदने के बाद जब वह अपने करोलबाग स्थित आफिस के लिए चले तो रास्ते में उन्हें कार में रखे अपने ब्रीफकेस को ध्यान आया। उसे खोजने पर वह कार से गायब मिला। सौरभ के मुताबिक उस ब्रीफकेस में तीस लाख रुपये के हीरे के जेवरात व तीस हजार रुपये थे। ब्रीफकेस में कागजात आदि भी थे। रास्ते से ही लौटकर वे प्रशांत विहार आए। उन्होंने इस घटना की जानकारी प्रशांत विहार पुलिस दे ही रहे थे कि तभी इन्हें आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार का उनके पास फोन आया कि उनका ब्रीफकेस आदर्श नगर इलाके में लावारिस मिला है। सौरभ तुरंत आदर्श नगर थाने पहुंच गए। ब्रीफकेस तो उन्हें मिल गया लेकिन उसमें रखे आभूषण व नगदी गायब थे। केवल उसमें कागजात रखे हुए थे। हैरानी की बात यह है कि प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज नहीं की गई हैं। सौरभ ने बताया कि प्रशांत विहार पुलिस कह रही है कि जहां उन्हें ब्रीफकेस गायब होने का पता चला है यह मामला वही दर्ज कराए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment