Wednesday, November 5, 2008

सेना का अधिकारी गिरफ़्तार

महाराष्ट्र पुलिस की आंतकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने मालेगाँव धमाकों के सिलसिले में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ़्तार किया है.:एटीएस ने लेफ़्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित को गिरफ़्तार कर लिया है.शायद यह पहली बार है जब सेना का कोई अधिकारी भारत में आतंकवादी घटना के मामले में गिरफ़्तार किया गया हो.एटीएस के सहायक आयुक्त परमवीर सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुलिस ने श्रीकांत पुरोहित को दो दिन पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था जिसके बाद उन्हें बुधवार को गिरफ़्तार कर लिया गया.हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि मालेगाँव धमाकों में पुरोहित की भूमिका क्या थी.श्रीकांत पुरोहित इन दिनों मध्य प्रदेश के पचमढ़ी स्थित सेना के प्रशिक्षण केंद्र में तैनात हैं. एटीएस ने उन्हें पिछले सप्ताह पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.


पुलिस ने श्रीकांत पुरोहित को दो दिन पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उन्हें बुधवार को गिरफ़्तार कर लिया गया
परमवीर सिंह, सहायक आयुक्त एटीएस

मालेगांव में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में एटीएस अबतक नौ लोगों की गिरफ़्तार कर चुकी है. इनमें हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़ी रही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं.मालेगांव के भीखू चौक के पास इसी वर्ष 29 सितंबर को हुए एक बम धमाके में पाँच लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.इस धमाके के बाद वहाँ स्थानीय लोगों ने पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की थी. इसके बाद हुई पुलिस फ़ायरिंग में कई लोग घायल हो गए थे.इस धमाके के सिलसिले में अबतक हुई गिरफ़्तारियों के बाद आतंकवाद और चरमपंथ पर भारत में एक नई तरह की बहस शुरू हो गई है.

No comments: