Thursday, November 27, 2008
बम धमाकों के बाद होटलों की बुकिंग की रद
मुबंई के पांच सितारा होटलों में बुधवार रात हुए आंतकी हमले का सीधा-सीधा असर नोएडा के होटल व्यवसाय पर भी पड़ा है। हमले से अगले ही दिन यानी बृहस्पतिवार को प्रमुख होटलों के कारोबार में पच्चीस फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है। होटल प्रबंधकों को सुबह से ही कार्यक्रमों का आयोजन रद करने के फोन आने शुरू हो गए थे। आतंकी घटना से सहमी आईटी कंपनियों व अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने अपने आयोजन हालात सामान्य होने तक रद कर दिए हैं।अकेले एमबीडी होटल रेडीसन में ही लगभग एक दर्जन बुकिंग रद हुई हैं। इनमें से अधिकतर अमेरिका आधारित सॉफ्टवेयर कंपनियों के सेमिनार, बेंक्वट हाल व कमरों की बुकिंग रद हुई है। रेडीसन होटल के महाप्रबंधक एनसी सोमाया का कहना है कि मुंबई में बम धमाके होने के बाद लोग यहां के होटलों को भी महफूज नहीं मान रहे हैं। बृहस्पतिवार को ही दस बुकिंग रद हो गई। हालांकि प्रबंधन की ओर से होटल में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया गया है।मोजेक होटल प्रबंधन भी बुकिंग रद होने से मायूस है। यहां बृहस्पतिवार को आधा दर्जन बुकिंग रद हुई हैं। इनमें से कुछ बुकिंग पार्टियों की व कुछ बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों की थी। मोजेक होटल के प्रबंधक व सुरक्षा प्रभारी अरुण सिंह का कहना है कि दिसंबर व जनवरी माह के दौरान ही होटल में सबसे अधिक होती हैं। मुंबई के पांच सितारा होटलों में आतंकी घटना होने से लोगों ने बुकिंग रद करवाना शुरू कर दी है। तीन बुकिंग तो बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों ने रद करवाई है। घटना के बाद से कारोबार में बीस से पच्चीस फीसदी गिरावट आई है। बम धमाकों से होटल पार्क प्लाजा के व्यवसाय में कितनी गिरावट आई है, इसे प्रबंधन नहीं बता रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment