आपकी खुशी का राज इस बात में छिपा है कि आपके पुराने दोस्तों की संख्या कितनी है।ब्रिटेन में शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि बहुत खुश लोगों के कई सारे पुराने दोस्त होते हैं। अध्ययन के अनुसार जिन लोगों के कम से कम 10 ऐसे अच्छे दोस्त हैं, वे उन लोगों की तुलना में अधिक खुश होते हैं, जिनके पाँच से भी कम दोस्त हैं।प्रमुख शोधकर्ता डॉ. रिचर्ड टनी ने कहा कि खुशी का नाता पुराने दोस्तों की अधिक संख्या और करीबी दोस्ती से है। जो लोग अपने जीवन से बहुत अधिक संतुष्ट होते हैं, ऐसे लोगों के दोस्तों की संख्या उनके दोस्तों से अधिक होती है जो अपने जीवन से बहुत असंतुष्ट हैं।शीर्ष ब्रिटिश अखबार 'द सन' ने बताया कि नाटिंघम विश्वविद्यालय के डॉ. टनी और उनके साथियों ने एक सर्वेक्षण के आधार पर ये नतीजे हासिल किए। इसमें दोस्तों के साथ रिश्तों को लेकर 1760 लोगों से बातचीत की गई थी।
Saturday, November 1, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment