आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष एन. चन्द्रबाबू नायडू ने 2009 में आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनावों में युवाओं को 40 प्रतिशत सीट देने का वायदा करते हुए घोषणा की कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो युवा सशक्तिकरण योजना पर 50 हजार करोड़ रुपए की योजना लागू की जाएगी।
नायडू ने युवा गर्जन के दौरान आयोजित जनसभा में कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार पाँच साल के दौरान प्रत्येक साल 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करेगी और प्रतिवर्ष शेष 5 हजार करोड़ रुपए बैंकों से प्रबंध करेगी। उन्होंने युवाओं को कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जाग्रत होने का आह्वान करते हुए कहा कि तेदेपा भ्रष्ट कांग्रेस को बेनकाब करने के लिए इसे जनता की अदालत में ले जाएगी। उन्होंने बेरोजगारों को प्रतिमाह एक हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा करते हुए कहा कि युवा कल्याण के लिए मंत्रालय बनाया जाएगा, जो उन्हें विश्व में श्रेष्ठ रोजगार उपलब्ध कराने और उनके हितों के लिए कार्य करेगा। नायडू ने यह भी वायदा किया कि राज्य के गरीब लोगों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही अगड़ी जाति के मध्यम वर्ग के लोगों की शिक्षा में सहयोग देगी। नवगठित प्रजा राज्यम पार्टी के आलोचना करते हुए नायडू ने कहा कि तेदेपा की एकजुटता बनी हुई है, केवल नेता ही पार्टी छोड़ रहे हैं और कार्यकर्ता लगातार पार्टी से जुडे़ हुए हैं।
नायडू ने युवा गर्जन के दौरान आयोजित जनसभा में कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार पाँच साल के दौरान प्रत्येक साल 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करेगी और प्रतिवर्ष शेष 5 हजार करोड़ रुपए बैंकों से प्रबंध करेगी। उन्होंने युवाओं को कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जाग्रत होने का आह्वान करते हुए कहा कि तेदेपा भ्रष्ट कांग्रेस को बेनकाब करने के लिए इसे जनता की अदालत में ले जाएगी। उन्होंने बेरोजगारों को प्रतिमाह एक हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा करते हुए कहा कि युवा कल्याण के लिए मंत्रालय बनाया जाएगा, जो उन्हें विश्व में श्रेष्ठ रोजगार उपलब्ध कराने और उनके हितों के लिए कार्य करेगा। नायडू ने यह भी वायदा किया कि राज्य के गरीब लोगों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही अगड़ी जाति के मध्यम वर्ग के लोगों की शिक्षा में सहयोग देगी। नवगठित प्रजा राज्यम पार्टी के आलोचना करते हुए नायडू ने कहा कि तेदेपा की एकजुटता बनी हुई है, केवल नेता ही पार्टी छोड़ रहे हैं और कार्यकर्ता लगातार पार्टी से जुडे़ हुए हैं।
No comments:
Post a Comment