समय की सड़क पर वर्ष 2008 मील का वह पत्थर साबित हुआ है, जहां से खुलती है महिला सशक्तीकरण की नई राह। उम्मीद करे कि इन उपलब्धियों की रोशनी वर्ष 2009 में भी महिलाओं को दुनियाभर में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेगी-[जनवरी]
* भारतीय मूल की 21 वर्षीया छात्रा ऋचा गंगोपाध्याय ने न्यूजर्सी में मिस इंडिया यूएसए का ताज पहना।
* सैनफ्रांसिस्को में रहने वाली पाकिस्तानी मूल की समन हसनैन को मिसेज पाकिस्तान वर्ल्ड चुना गया।
* अमेरिका की लिंडसे डेवनपोर्ट ने एएसबी क्लॉसिक टूर्नामेंट जीता।
* बेल्जियम की जस्टिन हेनिन ने सिडनी इंटरनेशनल ओपन टेनिस खिताब जीता।
* बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को सिमॉन द बुऑ अवार्ड के लिए चुना गया।
* मैरियन कोटीलार्ड को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से नवाजा गया।
* कई अमेरिकन पत्रिकाओं ने मिशेल ओबामा को सबसे आकर्षक महिला का दर्जा दिया।
* काइली मिनॉग को एक्सलेंस इन इंटरटेनमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
* भारतीय मूल की डॉ. पल्लवी पटेल को फ्लोरिडा में वुमन हॉल ऑफ फेम सम्मान दिया गया।
* रूस की मारिया शारापोवा ने अपने कॅरियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।[फरवरी]
* गायिका कार्ला ब्रूनी ने फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी से शादी रचायी।
* अभिनेत्री व गायिका मिली साइरस के टीवी शो हन्नाह मोंटाना को 'किड्स चॉइस अवार्ड' के लिए नामित किया गया।
* एमी वाइनहाउस को 50वें ग्रेमी अवार्ड्स में पांच अवार्ड मिले।
* नौ बार ग्रैंड स्लैम सिंगल्स जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी मोनिका सेलेस ने संन्यास लेने की घोषणा की।
* जर्मनी में अभिनेत्री हिलैरी स्वांक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन कैमरा अवार्ड मिला।
* गायिका एलीसिया कीज को बेस्ट फीमेल सिंगर का ग्रेमी अवार्ड मिला।
* बहरीन की रुकाया अल घसारा ने एशियाई एथलेटिक्स इंडोर गेम्स की चार सौ मीटर रेस में स्वर्ण पदक झटका।
* दुनिया की सबसे रईस महिला उद्यमियों में इंदिरा नूई का नाम शुमार।
* ओलंपिक विजेता जापान की रेको नाकामूरा ने 200 मी. बैकस्ट्रोक में विश्व रिकार्ड स्थापित किया।
* कैलीफोर्निया में इंडिपेंडेट स्प्रिट अवार्ड समारोह में अभिनेत्री एलन पेज को सम्मानित किया गया।
* आस्कर अवार्ड में मेरियन कोटिलार्ड को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला।[मार्च]
* जर्मनी की सुसी केंटिकियान ने महिला बॉक्सिंग का विश्व खिताब जीता।
* रूस की एलेना दिमेंतिएवा ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीती।
* सिनिमोल पाउलोज को मोस्ट प्रोमिसिंग एथलीट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* सेरेना विलियम्स ने बेंगलूरू ओपन टेनिस खिताब अपने नाम किया।
* रूस की येलेना इसिनबयेवा ने विश्व इंडोर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता।
* चीन की शुई पेंग और तियातियान सुन की जोड़ी ने बेंगलूरू ओपन का डबल्स खिताब अपने नाम किया।
* न्यूयार्क में पॉप सिंगर मैडोना को हॉल ऑफ फेम पुरस्कार दिया गया।
* पाकिस्तान की डॉ. बेगम जान को अमेरिका में इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवार्ड दिया गया।
* भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा शिवानी सूद को इंटेल फाउंडेशन के जूनियर नोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
* भारतीय मूल की महिला प्रोफेसर डॉ. रेणु खटोर अमेरिका के ह्यूंस्टन विश्वविद्यालय की कुलपति बनीं।
* फहमीदा मिर्जा पाकिस्तान की पहली महिला स्पीकर बनीं।
* फ्रांसीसी तैराक लॉरे मनादू ने यूरोपीय तैराकी चैंपियनशिप के 100 मी. बैक स्ट्रोक में नया रिकार्ड बनाया।
* सोफी एडिंगटन ने आस्ट्रेलियाई तैराकी चैंपियनशिप की 50 मी. बैकस्ट्रोक में नया विश्व रिकार्ड बनाया।
* दक्षिण कोरियाई गोल्फर शिन जि याई याकोहामा पीआरजीआर लेडीज कप की विजेता बनीं।
* विश्व मुक्केबाजी में थाईलैंड की सिरीपोर्न तावासुक ने लाइट फ्लाईवेट खिताब अपने नाम किया।[अप्रैल]
* केन्या की धाविका कोमू ने पेरिस मैराथन रेस जीती।
* सेरेना विलियम्स ने अपने कॅरियर का तीसरा सोनी एरिक्सन टूर्नामेंट खिताब जीता।
* मैक्सिको की पत्रकार लिडिया केचो को यूनेस्को का विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार प्रदान किया गया।
* तैराक रेबेका एडिंगटन ने मैनचेस्टर में 800 मी. फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता।
* लास वेगास में मिस टेक्सास क्रिस्टल स्टीवर्ट को मिस अमेरिका 2008 चुना गया।
* रूस की मारिया शारापोवा ने बॉश एंड लॉम्ब टेनिस टूर्नामेंट में अपने कॅरियर का पहला क्ले कोर्ट खिताब जीता।
* दक्षिण कोरिया की वैज्ञानिक यी सो योन अंतरिक्ष जाने वाली पहली महिला बनीं।
* सेरेना विलियम्स ने फैमिली सर्किल कप खिताब अपने नाम किया।
* मैडोना ने लोकप्रियता चार्ट में लगातार 13वीं बार शीर्ष पर रहकर नया रिकार्ड कायम किया। किसी महिला पॉप सिंगर की यह पहली उपलब्धि है।
* अमेरिकी संसद ने म्यामांर की आंग सांग सू की को शीर्ष नागरिक सम्मान अमेरिकी कांग्रेस गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
* बेनजीर भुट्टो को मरणोपरांत आयरलैंड टिप्परैरी इंटरनेशनल पीस अवार्ड से नवाजा गया।[मई]
* भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री श्रिति वडेरा को ब्रिटेन की 20 सर्वाधिक शक्तिशाली हस्तियों में शामिल किया गया।
* अमेरिका की जेसिका हार्डी ने 50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतियोगिता में नया विश्व रिकार्ड बनाया।
* रूस की तातियाना कोतोवा ने दोहा सुपर ग्रांप्री लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता।
* 24 वर्षीया बैकी सेंपसन ने लंदन से टोकियो तक की यात्रा घोड़े से करने का ऐलान किया।
* रूस की दिनारा साफिना ने जर्मन ओपन टेनिस खिताब जीता।
* दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हेनिन ने टेनिस को अलविदा कहा।
* अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स में टेलर स्विफ्ट को सर्वश्रेष्ठ गायिका के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* अमेरिका की जोएना ने कैलीफोर्निया में 100 मी. की बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता।[जून]
* जापान में एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स में गायिका फेर्जी को बेस्ट फीमेल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
* इस्लामाबाद की नताशा ने कट्टरपंथियों की नीतियों को धता बताते हुए छठवीं मिस वर्ल्ड पाकिस्तान का ताज पहना।
* सर्बिया की एना इवानोविक ने फ्रेंच ओपन का ताज अपने नाम किया। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था।
* भारतीय मूल की अदिति लाहिरी को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में भाषा विज्ञान संकाय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
* ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली महिला मेयर मंजुला सूद को लीसेस्टर विश्वविद्यालय ने डी.लिट की उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा की।
* हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जोली ने युद्ध प्रभावित बच्चों के लिए 10 लाख डॉलर का दान दिया।[जुलाई]
* वीनस विलियम्स ने अपना पांचवां ंिवंबल्डन खिताब जीता।
* भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को इंडियन काउंसिलेट जनरल एसएम गवई ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
* ताइपे में आयोजित गोल्डन मेलोडी अवार्ड्स में सिंगापुर की तान्या चुआ को बेस्ट फीमेल सिंगर का अवार्ड दिया गया।
* ब्रिटेन की लारा राबसन ने जूनियर विंबल्डन का खिताब अपने नाम किया।
* ब्राजील में गर्भपात को दंडनीय अपराध बताने वाला प्रस्ताव पारित हुआ।
* भारतीय मूल की हीनल रायचुरा 22 वर्ष की उम्र में परीक्षा पास कर ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की डॉक्टर बनीं।
* येलेना इसिनबयेवा ने रोम गोल्डेन ओपनिंग मीट में पोल वाल्ट में नया विश्व रिकार्ड बनाया।
* अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने अरबपतियों की पत्नियों की सूची में ऊषा मित्तल को चौथा स्थान दिया।
* भारतीय मूल की अमेरिकी प्रोफेसर नीलम कांटो लूगो को जॉन डब्ल्यू राइस डाइवर्सिटी इक्विटी पुरस्कार के लिए चुना गया।
* मिस वेनेजुएला डायना मेंडोजा को मिस यूनीवर्स 2008 चुना गया।
* लास एंजिलिस स्पार्क की बास्केट बॉल खिलाड़ी कैंडेस पार्कर को इस्पी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
* लंदन में आयोजित प्रतियोगिता में लारा कोलमैन को मिस इंग्लैंड-2008 चुना गया।
* पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा महिलाओं के वर्ग में सबसे अधिक धन अर्जित करने वाली खिलाड़ी है।
* एक सिख किशोरी ने स्कूल में कड़ा पहनने को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई जीत ली। नवंबर 2007 में इस किशोरी को साउथवेल्स के एक स्कूल से कड़ा पहनने के कारण निकाल दिया गया था।
* रूस की येलेना इसिनबयेवा ने मोनाको में महिला पोल वाल्ट स्पर्धा में 5।04 मीटर का नया विश्व रिकार्ड बनाया।[अगस्त]
* सातवीं वरीयता प्राप्त रूस की दिनारा सफीना ने मांट्रियल कप टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीता।
* इंग्लैंड की 23 वर्षीया केटी हाजसन की शादी किसी स्टंट से कम नहीं थी। दुल्हन के लिबास में सजी केटी विमान की छत पर सवार होकर आकाश में पहुंची। इसी के समानान्तर दूसरे विमान में दूल्हा मैक पहुंचा। सबसे बड़ी बात यह रही कि पादरी ने तीसरे जहाज की छत पर खड़े होकर हवा में इन दोनों की शादी करायी।
* चिसातो फुकुशिमा बीते 56 वर्र्षो में ओलंपिक की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में भाग लेने वाली पहली जापानी महिला धाविका बनीं।
* ओलंपिक 2008 में जूडो के 48 किग्रा. वर्ग में रोमानिया की एलिना ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
* चीन की वेटलिफ्टर चेन शिशिया ने ओलंपिक 2008 के 48 कि.ग्रा. वर्ग में 117 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
* चीन की निशानेबाज गुओ वेनजुन ने ओलंपिक में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
* ओलंपिक 2008 में यू मिंक्सिया और गुओ जिंगजिंग ने महिलाओं की लयबद्ध तीन मीटर स्प्रिंग बोर्ड गोताखोरी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते।
* चीन की ल्यू चुंग होंग ने महिलाओं की 69 किग्रा. भार वर्ग में न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि नया विश्व रिकार्ड भी अपने नाम किया।
* चीन की चेन यिंग ने निशानेबाजी की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
* चीन की झांग जुआनजुआ ने तीरंदाजी का व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता।
* ब्रिटेन की एडलिंगटन रेबेका ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक झटका।
* महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में इथोपिया की तिरूनेस दिबाबा ने स्वर्ण पदक जीता।
* चीन की झांग निंग ने महिला सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा का स्वर्ण जीता।
* उत्तर कोरिया की जिमनास्ट हांग यून जोंग ने महिला जंपिंग प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
* साइक्लिंग की व्यक्तिगत ट्रैक स्पर्धा में ब्रिटेन की रीबेका रोमेरो ने स्वर्ण पदक जीता।
* महिलाओं की 10 किमी. तैराकी मैराथन में रूस की लाकिसा ने स्वर्ण पदक जीता।
* बेलारूस की आकाशा मियाकोया ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीता।
* जमैका की वेरोनिका कैंपबेल ब्राउन ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
* चीन की जिमनास्ट केजिन ने ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक जीते।
* दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल की शादीशुदा हिंदू नर्र्सो ने माथे पर बिंदी और नाक में नथ पहनने की कानूनी जंग जीती।[सितंबर]
* इटली में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री नताली पोर्टमैन को मूवी फॉर ह्यूंमनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
* भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी न्यायविद् नेवानेथम पिल्लै ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायोग के प्रमुख का कामकाज संभाला।
* पाकिस्तान एयरलाइंस ने यात्रियों को लुभाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के नाम पर माधुरी मैजिक नाम से एक शो शुरू किया।
* केन्या की जेमिलो ने गोल्डन जैकपॉट जीता।
* बीजिंग पैरालंपिक की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में कनाडा की वेलेरिमेसन ने स्वर्ण पदक जीता।
* सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया।
* पत्रिका फोर्ब्स ने निकोल किडमैन को हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में पहले नंबर पर रखा। दूसरा नंबर जेसिका गार्नर का है।
* न्यूजीलैंड की सोफी पास्को ने बीजिंग पैरालंपिक में महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
* चीन की पेंग शुआई और ताइवान की वेई ने बाली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिलाओं के डबल्स मुकाबले का खिताब अपने नाम किया।
* चेक गणराज्य की बारबरा स्पोताकोवा ने विश्व एथलेटिक्स में 72.28 मीटर भाला फेंककर नया कीर्तिमान अपने नाम किया।
* एंगेला स्टेनफोर्ड ने बेल माइक्रो एलपीजीए क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट जीता।
* टेनिस स्टार व संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की सद्भावना दूत मारिया शारापोवा ने चेरिनोबिल परमाणु संयंत्र हादसे से प्रभावित बच्चों के लिए 2,10,000 डॉलर दान देने की घोषणा की।
* चीन की यांग यिहान ने जापान ओपनबैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला खिताब जीता।
* पूर्व स्पाइस गर्ल मेलेनी ब्राउन ने अपना घर नीलाम करने का फैसला किया। नीलामी से मिली राशि वह कैंसर पीड़ित बच्चों की देखरेख करने वाली संस्था को दान देंगी।
* दुनिया की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जेलेना जानकोविक ने चाइना ओपन का खिताब जीता।[अक्टूबर]
* ब्रिटेन की 18 वर्षीया छात्रा इएंथे फुलेगर ने 58 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती।
* हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग दुनिया की सबसे अमीर लेखिका बनीं।
* गोल्फर पॉउला क्रीमर ने गोल्फ चैंपियनशिप जीती।
* ताशकंद ओपन में रोमानिया की मोरेना क्रिस्टी ने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता।
* पाकिस्तान की नमीरा सलीम 29,480 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर सबसे अधिक ऊंचाई से स्काई डाइविंग करने वाली पहली एशियाई महिला बनीं।
* रूस की लिडिया ग्रिगोरयेवा ने शिकागो मैराथन जीती।
* रूस की एलेन डिमेंटिवा ने डब्ल्यूटीए फोर्टिश टेनिस चैंपियनशिप जीती।
* सऊदी अरब की राजधानी रियाद में महिलाओं का पहला विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा।[नवंबर]
* न्यूयार्क में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में भूपिंदर कौर मिस इंडिया न्यूयार्क बनीं।
* ओबामा की टीम में भारतीय मूल की अर्थशास्त्री सोनल शाह शामिल।
* भारत में जन्मी प्रीता बंसल को अमेरिका के सॉलीसिटर जनरल पद की कमान सौंपी जा सकती है।
* ताइवान में कैंसर से पीड़ित एक मरीज के 13 साल पहले संरक्षित किए गए शुक्राणुओं से उनकी पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
* वर्ल्ड म्यूजिक अवार्ड समारोह में पॉप गायिका मारिया कैरे को स्पेशल एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
* वाल स्ट्रीट जर्नल पत्रिका में प्रकाशित 50 शीर्ष महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की पेप्सिको प्रमुख इंदिरा नूई को दूसरे, आईटी कंपनी सिस्को की पद्मश्री वारियर को 31वें और आईएनएक्स मीडिया की सीईओ इंद्राणी मुखर्जी को 41वें स्थान पर रखा गया।
* यमन की 10 वर्षीया नुजूद अली खुद से तिगुनी उम्र के व्यक्ति से तलाक लेने के साहसी प्रयास के कारण वुमन ऑफ द ईयर से नवाजी गयीं।
* संयुक्त अरब अमीरात में पहली बार फातिमा सईद ओबेद अल अवानी को विवाह पंजीयक नियुक्त किया गया।
* संयुक्त राष्ट्र ने अभिनेत्री चार्लीज थेरान को शांति दूत बनाने की घोषणा की।
* बर्लिन में एक समारोह में वुमन ऑफ जिंम्बाब्वे एराइज नामक संगठन को 2008 के मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* फिलीपींस की कार्ला हेनरी ने मिस अर्थ 2008 का ताज पहना।
* कतर में चल रहे चौथी एशियन जिमनास्टिक चैंपियनशिप में आल एराउंड व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जापान की कुओको त्सुरिमि ने जीता।
* हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन फॉक्स को जीक्यू पत्रिका ने वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा।
* दुनिया की नंबर एक महिला गोल्फर लारेना ओचोवा को तीसरी बार नंबर एक खिलाड़ी घोषित किया गया।
* निक्कितासा मारवाहा ने मिस इंडिया यूएस 2008 का खिताब जीता।
* ओमान में अब आवासीय संपत्ति में महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर हक दिया जाएगा।
* एनएचके ट्रॉफी इंटरनेशनल फिगर स्केटिंग में जापान की माओ असादा ने स्वर्ण पदक जीता।[दिसंबर]
* शंघाई में आयोजित महिलाओं की हाफ मैराथन दौड़ में जापान की मेगुमी सीके ने पहला स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
* पिछले सात सालों से ब्रिटनी स्पियर्स इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की सूची में टॉप पर हैं।
* आस्ट्रेलियन सर्फर स्टेफनी गिलमोर ने दूसरी बार लगातार एएसपी वर्ल्ड टाइटल जीता।
* मेलबर्न में चल रहे होमलेस वर्ल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट में पहली बार महिला टीम को शामिल किया गया।
* अभिनेत्री पेनिलोप क्रूज को नेशनल बोर्ड ऑफ रिव्यू ऑफ मोशन पिक्चर्स ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के सम्मान से नवाजा।
* टॉक शो साम्राज्ञी ओप्रा विनफ्रे हॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में पहले नंबर आई।
* अभिनेत्री केट ब्लैंचेट को हॉलीवुड वॉक आफ फेम से सम्मानित किया गया।
* अभिनेत्री एंजलीना जॉली इस साल की सबसे ज्यादा दौलत अर्जित करने वाली अभिनेत्रियों में शीर्ष पर हैं।
* जर्मनी की बॉक्सर सुसिअन्ना ने डब्ल्यूबीए व डब्ल्यूबीएफ फ्लाईवेट वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती।
* बिल बोर्ड पत्रिका ने उभरती ब्रिटिश गायिका लियोना लुइस को शीर्ष नवोदित कलाकार के पुरस्कार से नवाजा।
* वेबसाइट गूगल के मुताबिक साराह पालिन का 2008 में गूगल इमेज सर्च में प्रथम स्थान रहा।
* बेनजीर भुट्टो को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* रूस की सेन्या सुखिनोवा ने मिस वर्ल्ड 2008 का ताज अपने नाम किया।
* ग्रैंड मास्टर मैरी एन गोम्स ने महिला इंटरनेशनल मास्टर पद्मिनी राउत के साथ ड्रा खेलकर रशियन जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।