सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक कार बम विस्फोट हुआ है जिसमें सरकारी टेलीविज़न पर प्रसारित ख़बरों के अनुसार कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं.:>ख़बरों के अनुसार इस बम विस्फोट में कम से कम 14 लोग ज़ख़्मी हुए हैं और वे सभी आम लोग बताए गए हैं.सीरिया के सूचना मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से बातचीत में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है.जिस इलाक़े में यह बम विस्फोट हुआ है उसके पास ही एक शिया दरगाह है जो स्थानीय लोगों में ख़ासी लोकप्रिय है और पास में ही एक सुरक्षा चौकी भी है.सीरिया के दुनिया टेलीविज़न ने कहा है कि जिस कार के ज़रिए यह विस्फोट किया गया है उसमें लगभग 200 किलोग्राम विस्फोट सामग्री भरी हुई थी.सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि सरकारी अधिकारियों ने इस बम विस्फोट की जाँच शुरू कर दी है.सीरिया में कार बम के ज़रिए इस तरह के विस्फोट आम घटना नहीं हैं क्योंकि वहाँ सत्तारूढ़ पार्टी का काफ़ी दबदबा और नियंत्रण है.फ़रवरी 2008 में एक भीषण कार बम धमाका हुआ था जिसमें हिज़बुल्लाह संगठन के एक वरिष्ठ नेता की मौत हो गई थी.ऐसा माना जाता है कि उसके बाद से कार बम विस्फोट की यह शायद पहली घटना है.अगस्त 2008 में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद सुलेमान की बंदरगाह शहर तारतूस के निकट एक पर्यटक स्थल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद सुलेमान को राष्ट्रपति बशर अल असद का नज़दीकी कहा जाता था.ब्रिगेडियर जनरल सुलेमान पर संवेदनशील सुरक्षा मुद्दों की ज़िम्मेदारी थी और उन्हें सीरिया की परमाणु गतिविधियों पर संयुक्त राष्ट्र जाँच के लिए देश का प्रमुख मध्यस्थ कहा जाता था.अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद अल बारादेई ने गत शुक्रवार को कहा था कि ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद सुलेमान की मौत से संयुक्त राष्ट्र की इस जाँच में देरी हो सकती है.
Saturday, September 27, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment