अमृतसर [वरिष्ठ संवाददाता]। बुधवार को डीआरआई टीम ने पंजाब में अब तक की सबसे अधिक मात्रा 54 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 2 अरब 70 करोड़ है।जानकारी के अनुसार डीआरआई ने पुख्ता सूचना पर अमृतसर के भगतांवाला के पास से यह खेप बरामद की है। डीआरआई ने तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिनमें माना मलिया [खेमकरण] के जसबीर सिंह, वां तारा सिंह [नजदीक खेमकरण] महिंदर सिंह व काबुल सिंह हैं। तीनों से पूछताछ चल रही है। डीआरआई का यह आपरेशन काफी सटीक था। पहले से ही पुख्ता सूचना के आधार पर डीआरआई ने अपना जाल फैला रखा था। योजना के तहत विभाग ने तीनों तस्करों को 54 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई।खास बात यह है कि अब तक पंजाब में पकड़ी गई यह सबसे बड़ी हेरोइन की खेप है। इसके पहले डीआरआई ने ही 2006 में 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी थी। यह हेरोइन की खेप एक ट्रक में छुपा कर दिल्ली के तरफ ले जाई जा रही थी। जिसे डीआरआई ने लुधियाना व फगवाड़ा के बीच पकड़ी थी। ट्रक राजस्थान का था जबकि ट्रक ड्राइवर खेमकरण के समीप गांव का रहने वाला था। 2006 में ही डीआरआई ने कोरियर में विदेश जाने वाले सामान में हेरोइन की खेप पकड़ी थी, दो कोरियर वालों के साथ सांठ-गांठ करने वालों की इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी।इसी तरह डीआरआई ने 2007 में जालंधर के एक नेता को करीब 22 किलोग्राम हेरोइन के साथ उस समय गिरफ्तार किया था जब वह अपनी कार में हेरोइन की खेप बड़े ही शातिराना ढंग से कपड़ों की पैकिंग में छिपाकर अंतरराष्ट्रीय राजासांसी हवाई अड्डे पर किसी महिला को डिलिवरी देने ले जा रहा था। यह हेरोइन की खेप कनाडा जानी थी।इस बारे में डीआरआई के ज्वाइंट कमिश्नर धीरज रस्तोगी से रात करीब नौ बजे बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक जांच चल रही है। 54 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है, बाकी जानकारी बाद में दी जाएगी, इन्वेस्टीगेशन चल रही है।
Wednesday, September 3, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment