Saturday, September 13, 2008
सीरियल धमाकों से थर्रा उठी दिल्ली
शनिवार शाम दिल्ली 45 मिनट में पांच सीरियल धमाकों से थर्रा उठी। करोलबाग के गफ्फार मार्किट, कनॉट प्लेस के गोपालदास भवन और ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के एम ब्लॉक मार्किट में धमाकों की ख़बर है। पहला धमाका करोलबाग मार्किट में शाम करीब 6: 15 पर हुए। कनॉट प्लेस में एक, करोलबाग के गफ्फार मार्किट में एक और ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में दो ब्लास्ट हुए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन धमाकों में 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 60 लोग ज़ख्मी हैं। 45 मिनट में पांच धमाकों से राजधानी थर्रा उठी। गृहमंत्रालय इस पूरे मामले पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं। एनसीआर और मुंबई को हाइ अलर्ट पर रखा गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन ने एक मीडिया हाउस को ई-मेल भेज इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment