नोएडा/ग्रेटर नोएडा सं : उत्तरी बिहार में आई विनाशकारी बाढ़ में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सूर्या फूड एंड एग्रो लिमिटेड की तरफ से शनिवार को एक ट्रक बिस्कुट भेजे गए। इससे पहले कंपनी का दो ट्रक बिस्कुट बृहस्पतिवार को पटना पहुंच गया, जो राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविर के तत्वावधान में बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया। कंपनी के चेयरमैन बीपी अग्रवाल ने कहा कि अभी दो ट्रक बिस्कुट और भेजे जाने हैं। जिसका खेप एक दो दिनों में तैयार कर ली जाएगी। जिसे पतंजलि योग शिविर द्वारा सहरसा में चलाए जा रहे राहत शिविर में वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जरूरत पड़ने पर अन्य राहत सामग्री भी भेजी जाएगी। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूर्णिया जिले में नोएडा केमिस्ट एसोसिएशन ने मोर्चा संभाल लिया है। एसोसिएशन अध्यक्ष अनूप खन्ना के नेतृत्व में गई टीम शनिवार को पूरा दिन पूर्णिया जिले के बनमनकी गांव में राहत कार्य में जुटी रही।अनूप खन्ना ने बताया कि लोग बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। घरों के पानी में पूरी तरह से डूब जाने पर लोगों ने सड़कों पर डेरा डाल दिया है। शनिवार को पूरा दिन उन्होंने ऐसे कई क्षेत्रों का सेना की मदद से दौरा किया व राहत सामग्री बांटने के लिए क्षेत्र चिन्हित किए। बनमनकी में राहत सामग्री रखने के लिए गोदाम का प्रबंध पूर्णिया केमिस्ट एसोसिएशन ने कर दिया है। रविवार व सोमवार को टीम बेसहारा हुए लोगों को कपड़े, जीवन रक्षक दवाएं व रोजाना उपयोग की वस्तुएं बांटेगी।
Saturday, September 6, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment