पुणे। बार बालाओं के साथ मस्ती करने गए कस्टम और एक्साइज विभाग के करीब दो दर्जन अधिकारी मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने 11 बार बालाओं सहित कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया।ये गिरफ्तारियां महाराष्ट्र के मशहूर हिल स्टेशन खंडाला के एक रिजार्ट से हुई। इस रिजार्ट पर रेव पार्टी चल रही थी। इसी बीच पुलिस ने छापा मार दिया। कस्टम व सेंट्रल एक्साइज विभाग के जिन 22 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें सात अधीक्षक स्तर के हैं। ये सभी पार्टी में भाग लेने के लिए मुंबई से खंडाला आए थे। पार्टी के तीन आयोजकों और सभी लोगों को मुंबई से गाड़ी चला कर लाने वाले ड्राइवरों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुणे के पुलिस अधीक्षक [ग्रामीण] रविंद्र कदम ने बताया कि हमें सूचना मिली कि खंडाला के एक रिजार्ट में रेव पार्टी चल रही है। जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां कानफोड़ू आवाज में गाने बज रहे थे और जाम से जाम टकराए जा रहे थे। कई लोग तो आपत्तिजनक स्थिति में थे। मौके से ब्लू फिल्मों की सीडी और भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई।
क्या होती है रेव पार्टी:सामान्य अर्थो में रेव पार्टी का मतलब होता है डांस पार्टी। पूरी रात चलने वाली इन पार्टियों में तेज इलेक्ट्रानिक म्यूजिक, डीजे और लेजर लाइट शो का बोलबाला होता है। धीरे-धीरे इन पार्टियों में ड्रग्स और अश्लील हरकतें भी शामिल हो गई। अब तो रेव पार्टी का पर्याय ही शराब, मादक पदार्थ और अश्लीलता है।
No comments:
Post a Comment