इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रान्त में पुलिस ने कथित रूप से ऑनर किलिंग के नाम पर जिंदा दफन की गईं दो महिलाओं के शव निकाले हैं।
स्थानीय मीडिया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुलाम शबीर शेख के हवाले से कहा है कि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों महिलाओं के सगे भाई समेत चार लोगों की निशानदेही पर सोमवार रात कब्र खोदकर शव बाहर निकाले। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किये गए उमैद अली और गौस बख्श उमरानी की निशानदेही पर एक जगह खुदाई करवाई थी मगर वहां कोई शव नहीं मिला।
बाद में उन्हीं लोगों के बताने पर गोपंग लेरी इलाके में एक कब्र से दो शव बरामद किए गए। जिंदा दफन किए जाने की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना की शिकार हुई महिलाओं की शिनाख्त इशात खातून और माई सियानी के रूप में हुई है। अपनी पसंद के पुरुषों के साथ शादी करने के जुर्म में इन दोनों को क्वेटा से 450 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में बाबाकोट इलाके में पिछले महीने की शुरुआत में जिंदा दफना दिया गया था। पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाओं को बगैर कफन पहनाए एक ही कब्र में दफनाया गया था। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में एक शव के सिर पर चोट लगने और दूसरे शव के शरीर पर गोलियों के निशान पाए जाने का उल्लेख किया गया है।
Tuesday, September 2, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment