नई दिल्ली। बीएसएनएल टेलीफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग अब अपने बिलों का भुगतान पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से कर सकते हैं।बीएसएनएल के पोस्ट-पेड मोबाइल ग्राहक अपने बिल का भुगतान देशभर में पीएनबी के किसी भी एटीएम से कर सकते हैं। जहां तक लैंड लाइन ग्राहकों का सवाल है वर्तमान में उक्त सुविधा 19 प्रमुख शहरों में उपलब्ध है।बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कुलदीप गोयल ने सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि हम जल्द ही लैंडलाइन ग्राहकों के लिए उक्त सेवा पूरे देश में उपलब्ध कराएंगे। बीएसएनएल को एटीएम के जरिए बिल के भुगतान का विचार उस वक्त आया जब कुछ दिनों पहले पीएनबी कंपनी के मुख्यालय में एक एमटीएम मशीन स्थापित कर रहा था। वर्तमान में बीएसएनएल के ग्राहकों के पास बिल के भुगतान के विभिन्न विकल्प मौजूद हैं चाहे वह डाकघर बैंक या इंटरनेट हों या फिर इट्ज कार्ड या क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड हो।पीएनबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.सी. चक्रवर्ती ने कहा कि यह पीएनबी और बीएसएनएल दोनों के लिए ही एक मील का पत्थर है जिन्होंने महज पंद्रह दिनों के अंदर अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान किया। बीएसएनएल के लिए उक्त सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल से हर महीने करीब 35 करोड़ टेलीफोन बिल निकलते हैं और कंपनी को उम्मीद है कि नई सेवा से ग्राहकों को बिल के भुगतान में सहूलियत होगी।
Friday, September 5, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment