Wednesday, September 3, 2008

बाइकर्स गैंग के दो लूटेरे गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में पुलिस ने सोमवार को तड़के बाइकर्स गैंग के दो कुख्यात अंतरराज्जीय गैंग के लुटेरों को गिरफ्तार किया।नगर पुलिस अधीक्षक अशोक त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 6 बजे गश्त पर निकले थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष रामसेन सिंह ने मामूरा गांव के पास से मोटर साइकिल पर सवार दिनेश कुमार उर्फ डीके उर्फ मनोज मलिक निवासी स्याना बुलंदशहर व अनिल उर्फ टीटी निवासी विजय नगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकडे़ गए बदमाशों को जब पुलिस ने तलाशी ली तो इनके पास से 315 बोर के दो देशी तमंचे 6 कारतूस मिले। उन्होंने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने गत 21 जुलाई को सेक्टर 67 के पास से बैंक कर्मी मोनिका से लूटी गई सोने की चार चूडियां, हीरे की अंगूठी समेत भारी मात्रा में जेवरात इनके पास से बरामद की है।त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि आटो में सवार होकर जाने वाली महिलाओं का पीछा कर ये लोग सुनसान जगह पर आटो को ओवर टेक करके तमंचा के बल पर गहने रुपये व कीमती सामान लूट लेते थे। इसके अलाव ये लोग राह चलते लोगों से भी हथियार के बल पर लूटपाट करते थे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उन्होंने हाल में दो दर्जन से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने दिल्ली, गुडगांव, नोएडा व गाजियाबाद में कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

No comments: