मेलबर्न। भारतीय मूल के सर्जन जयंत पटेल के मुकदमे की सुनवाई अगले साल फरवरी में होगी। पटेल पर मानव हत्या, शारीरिक रूप से गंभीर क्षति पहुंचाने और धोखाधड़ी से संबंधित कुल 14 आरोप हैं।'द आस्ट्रेलियन' के अनुसार ब्रिसबन की मजिस्ट्रेट अदालत ने अभियोजक डेविड मेरेडिथ को सुनवाई के लिए 9 से 27 फरवरी के बीच का समय दिया है। अदालत ने मुकदमे की सुनवाई के लिए अप्रैल में दो सप्ताह का अतिरिक्त समय भी निर्धारित किया है ताकि प्रारंभिक सुनवाई में किसी वजह से गैरमौजूद रहने वाले विदेशी या अन्य प्रांत के गवाहों को बुलाया जा सके।मेरेडिथ ने बताया कि सुनवाई के दौरान 120 से अधिक गवाहों को बुलाया जा सकता है। पटेल के वकीलों को अदालत में उनके गवाहों की सूची सौंपने के लिए 1 दिसंबर तक का समय दिया गया है।58 वर्षीय सर्जन को इस साल मार्च में अमेरिका के ओरेगन स्थित पोर्टलैंड शहर में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद जुलाई में उन्हें आस्ट्रेलिया प्रत्यर्पित कर दिया गया था।
Monday, September 1, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment